दोस्तों, इंस्टाग्राम ने एक बहुत ही मजेदार Reposting Feature लॉन्च किया है इस फीचर की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलो और भी बढ़ा सकते हैं और दूसरे के कांटेक्ट का उपयोग करके अपनी रिच बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं।
आज हम इस फीचर के बारे में बात करेंगे इसका कैसे उपयोग करें और इस instagram reposting feature को ऑन कैसे करें और बंद कैसे करें इन सब की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे।
इंस्टाग्राम पोस्टिंग फीचर का फायदा और नुकसान दोनों हम इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे।

Instagram Re-post Feature kya hai?
Repost feature Instagram पर public reels और posts को दोबारा अपनी feed में share करने का तरीका है। इसका उद्देश्य दूसरों के कंटेंट को अपने followers के साथ official तरीके से शेयर करना है।
किसी दूसरे व्यक्ति की पोस्ट या रेल्स को आप Re-post कर सकते हैं और वह आपके फॉलोवर्स को दिखाई देगी।
उदाहरण के लिए, इंस्टाग्राम पर आपको कोई Reel या पोस्ट अच्छी लगती है, तो आप उस पोस्ट के नीचे एक राउंड सा सर्कल बना हुआ है 🔁, Repost करने का, उस पर क्लिक करके उस पोस्ट को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसका फायदा यह होगा कि कोई पॉपुलर कंटेंट है जिसको ज्यादा पसंद किया जा रहा है, तो वह कंटेंट आपके फॉलोवर्स को भी पसंद आ सकते हैं और इससे आपकी फॉलोअर और रिच दोनों बढ़ सकती है।
instagram reposting feature Benefits:
- Original Creator ko Credit: Repost के जरिए आप असली क्रिएटर का नाम और उसके काम को Respect करते हैं और उसको क्रेडिट देते हैं।
- Content Sharing Mein Asani: आपको link copy-paste करने की या किसी third-party apps की जरूरत नहीं पड़ती है। ये direct और official तरीके हैं दुसरे क्रिएटर का content share करने का।
- Engagement Badhata Hai: आपके followers को नए content तक पहुंच मिल सकती है, जो पोस्ट visibility और Reach को increase करता।
- Feed Relevance Content: आप अपने feed को relevant बनाए रखते हैं। आपकी ऑडियंस के इंटरेस्ट के आधार पर कंटेंट शेयर करते हैं।
Instagram Reposting Kaise Karein?
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोलें।
2. उसके बाद किसी भी public reel या feed post पर जाएं।
3. पोस्ट के निचले भाग में एक री-पोस्ट करने का गोल सर्कल जैसा बना हुआ है 🔁 इसके ऊपर क्लिक करें।

4. Repost करने का ऑप्शन 2 जगह पर दिखता है। किसी Reel में निचे दिखता है और किसी के राइट साइड में दिखाई देता है।

5. Repost icon पर क्लिक करके के बाद वहां पर आपकी प्रोफाइल दिखेगी उस पर (Add Your Thought) लिखा हुआ दिखाई देता है। उसमें आप अपना विचार लिख सकते हैं। यानी आप उस reपोस्ट करने पर टेक्स्ट भी लिख सकते हैं।

अगर आप रिपोस्ट को cancel करना चाहते हैं तो नीचे Undo का बटन पर टैप करके cancel भी करें सकते हैं।
अपनी प्रोफाइल पर टैप करने के बाद Emojis और text लिखें, उसके बाद save बटन पर क्लिक करें।
अब आपके द्वारा की गई रिपोस्ट फीड्स में आपके Followers को दिखाई देने लगेगी।
Repost को डिलीट कैसे करें
अगर आप गलती से किसी रील को रिपोस्ट कर देते हैं और बाद में अगर आप चाहते हैं उसको डिलीट करना है, तो वहां आपकी प्रोफाइल पर टैप करें।

अब प्रोफाइल पर टैप करने पर एक छोटा सा डिलीट का बटन वहां पर दिखाई देगा जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है, उस डिलीट बटन पर हल्का सा टैप करें, अब आपकी रिपोस्ट ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी।
कैसे देखें कि मैने किस-किस को Re-post किया है?
री-पोस्ट की हुई सभी पोस्टों को अगर आप देखना चाहते है, तो इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाने के बाद Your Activity पर क्लिक करें।

वहां पर Reposts नाम का एक Feature दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब यहां पर आपको वो सभी पोस्ट दिखाई देगी जिनको अपने रिपोस्ट किया है।
अगर आप एक साथ सभी को डिलीट करना चाहते हैं तो सबको सेलेक्ट करें और नीचे डिलीट बटन पर क्लिक करें।

अब सभी पोस्ट एक साथ डिलीट हो जाएगी।
Instagram par Re-post Feature को Disable करने का तरीका
अगर आप इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट फीचर को बंद करना चाहते हैं, तो उसे सबसे पहले Instagram App खोलें और सेटिंग में जाएं।
सेटिंग में जाने के बाद Sharing and reuse ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद अगली सेटिंग में Reposts On posts and Reels option को Disable करें।

अब आपकी पोस्ट और रेल्स को कोई भी रिपोस्ट नहीं कर पाएगा।
Instagram Repost Feature के नुकसान
जैसे कि मैने ऊपर बताया था कि इंस्टाग्राम के फीचर का फायदा है तो नुकसान भी है। नुकसान यह है कि आपका पर्सनल पोस्ट और रील को कोई भी आसानी से दोबारा पोस्ट कर सकता हैं, जिनको आप अनुमति नहीं देते हैं वो भी।
उदाहरण के लिए, आपके परिवार फैमिली के कोई कंटेंट है जिसको आपने सिर्फ अपने लिए पब्लिश करते हैं, तो इस फीचर से कोई भी आसानी से re पोस्ट कर सकता है।
अगर आप नहीं चाहते हैं, कि आपके कंटेंट को कोई और री-पोस्ट करें तो ऊपर बताई गई सेटिंग में जाकर ये Repost Feature Disable कर सकते हैं।
FAQs
Instagram Reposting Feature Kya Hai? (Meaning in Hindi)
Instagram का Reposting Feature एक ऐसा टूल है जिससे यूज़र किसी दूसरे के पब्लिक पोस्ट या रील को अपने प्रोफाइल पर ऑफिशियल तरीके से शेयर कर सकते हैं, जिससे वह उनके फॉलोअर्स की फीड में भी दिखता है।
मुझे Instagram में Repost का ऑप्शन क्यों नहीं दिख रहा है?
Instagram ने यह फीचर अभी सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं किया है। यह फीचर धीरे-धीरे सभी देशों और अकाउंट्स तक रोलआउट किया जा रहा है।
अगर आपको यह बटन नहीं दिख रहा है, तो:
अपने Instagram ऐप को अपडेट करें।
थोड़ा इंतजार करें, यह जल्द ही आपके अकाउंट में भी आ सकता है।
क्या मैं किसी भी पोस्ट को Repost कर सकता हूँ?
नहीं, आप केवल पब्लिक अकाउंट की पोस्ट या रील्स को ही Repost कर सकते हैं। प्राइवेट प्रोफाइल की पोस्ट पर यह ऑप्शन नहीं आता।
Repost की गई पोस्ट कहाँ दिखाई देती है?
इसको आप (योर एक्टिविटी) सेटिंग में जाकर Reposts section में देख सकते है। साथ ही यह आपके फॉलोअर्स की फीड में भी दिखाई देती है।
तो दोस्तों, इंस्टाग्राम का रिपोस्ट फ्यूचर आपको कैसा लगा। और यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
यह फीचर आपके लिए कितना हेल्प है इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में भी लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें:
- Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?
- instagram par famous hone ka 20 tarika जानें सरल हिंदी में
Share & Help Your Best Friends 👇
ऐसी और इंपॉर्टेंट जानकारी पाने के लिए हमारा न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें।